देहरादून से हैदराबाद समेत तीन बड़े शहरों के लिए 27 मार्च से शुरू होगी हवाई सेवा जानिए शेड्यूल

Dehradun To Haydrabad Flight: देहरादून जौली ग्रांट हवाई अड्डे से हैदराबाद समेत 3 बड़े शहरों के लिए चलेगी इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट
उत्तराखंड से अब कोलकाता, अमृतसर तथा हैदराबाद की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी सामने आ रही है । जी हां अब जौलीग्रांट एयरपोर्ट से कोलकाता, अमृतसर तथा हैदराबाद के लिए सीधी हवाई सेवा इसी महीने 27 मार्च से शुरू होने जा रही है। बता दें कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के डायरेक्टर प्रभाकर मिश्रा के अनुसार ग्रीष्मकालीन शेड्यूल के तहत कुल 34 फ्लाइटें संचालित होने जा रही है जिनमे से तीन नए शहरों के लिए इंडिगो एयरलाइंस अपनी सेवा देगा। बताते चलें कि देहरादून से 27 मार्च को कोलकाता, अमृतसर और हैदराबाद के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू हो जाएगी।देहरादून से यह फ्लाइट चलने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी तथा समय भी काफी बचेगा क्योंकि पहले हैदराबाद तथा कोलकाता जाने के लिए यात्रियों को दिल्ली आना पड़ता था।
जहां 27 मार्च से कोलकाता, अमृतसर और हैदराबाद के लिए इंडिगो एयरलाइंस की हवाई सेवा शुरू होने जा रही है वही जौली ग्रांट एयरपोर्ट से देश के 12 शहर जुड़ जाएंगे।नए शेड्यूल के अनुसार दो अप्रैल से इंडिगो एयरलाइंस की एक और फ्लाइट देहरादून से मुंबई के बीच उड़ान भरेगी। एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा का कहना है कि पांच जून से इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट देहरादून अमृतसर के बीच उड़ान भरेगी। बता दे कि यह फ्लाइट केवल सप्ताह में 1 दिन ही चला करेगी। बताते चलें कि इस फ्लाइट के चलने से देहरादून से दिल्ली लगभग 8 फ्लाइट उड़ान भरेंगे। इस तरह देश के 12 शहरों से प्रतिदिन 34 विमान देहरादून के लिए उड़ान भरेंगे।