बड़ी खबर:निवेश के नाम पर 4,42,500/- रू की धोखाधड़ी
निवेश के नाम पर 4,42,500/- रू की धोखाधड़ी करने वाली फर्जी कम्पनी की 01 महिला सहित कुल 02 अभियुक्तों को कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने FFU व साइबर सैल की मदद से देहरादून से किया गिरफ्तार
दिनांक 03.03.2022 को शिकायतकर्ता सुमित सिंह व दीपक सिंह लुन्ठी द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी कि स्मार्ट मनी बी कम्पनी लिमिटेड चन्द्रबनी देहरादून के अधिकारियों द्वारा जिला पिथौरागढ़ में शिविर लगाकर, कम्पनी में धन निवेश कर अच्छा ब्याज व अन्य सुविधायें देने का प्रलोभन दिया गया जिसमें हमारे द्वारा पिछले एक साल से कम्पनी की मालकिन देविका पालीवाल व मैनेजर कमल सिंह थापा के खातों में कुल 4,42,500/- रु0 भेजा गया है । कम्पनी द्वारा उनके खाते में कुल 3,05,000/- रु0 की धनराशि वापस की गयी बाकी का पैसा देने से मना कर रहे हैं । तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 420 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । जाँच में पाया गया कि उक्त कम्पनी फर्जी है तथा लोगों को अधिक ब्याज देने का प्रलोभन देकर उनसे पैसों की धोखाधड़ी करते हैं । पुलिस टीम द्वारा साइबर सैल की मदद से सुरागरसी पतारसी की गयी तो उक्त अभियुक्तों द्वारा देहरादून में अन्य लोगों से भी निवेश के नाम पर पैसों की ठगी की जा रही थी । उ0नि0 सोमेन्द्र_सिंह कोतवाली पिथौरागढ़ मय पुलिस टीम द्वारा दिनांक 23.03.2022 को 02 अभियुक्तगण क्रमशः (1) कमल सिंह थापा पुत्र स्व0 हनुमान सिंह थापा निवासी मोहबेवाला देहरादून हाल- निवास वन्य जीव विहार रोड चन्द्रबनी देहरादून उम्र 46 वर्ष (2) देव कुमारी उर्फ देविका पालीवाल पत्नी स्व0 करमचन्द पालीवाल निवासी नया गांव नियर चन्द्रबनी सेवली खुर्द देहरादून उम्र 72 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।
#पुलिस टीम का विवरण
1.उ0नि0 सोमेन्द्र सिंह- कोतवाली पिथौरागढ़
2.का0 सतेन्द्र सुयाल- कोतवाली पिथौरागढ़
3.का0 गोविन्द सिंह – कोतवाली पिथौरागढ़
4.म0 का0 कविता मेहरा- कोतवाली पिथौरागढ़
#साइबर सैल/ फाइनेन्सियल फ्रॉड यूनिट
1.उ0नि0 प्रियंका इजराल- प्रभारी साइबर सैल
2.का0 विपिन ओली- साइबर सैल
3.का0 मनोज कुमार- साइबर सैल
4.म0 का0 गीता पवार- साइबर सैल
5.का0 अशोक कुमार –एफ0एफ0यू0
6.का0 आनन्द राणा- एफ0एफ0यू0