You dont have javascript enabled! Please enable it! ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर 60 करोड़ के सिग्नेचर पुल का निर्माण शुरू - Newsdipo
December 23, 2024

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर 60 करोड़ के सिग्नेचर पुल का निर्माण शुरू

0
1648208951753

Rishikesh Badrinath Signature Bridge: ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर बनेगा इस 10 मीटर स्थान वाला पुल

प्रधानमंत्री मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट ऑलवेदर रोड परियोजना का निर्माण कार्य तेजी से गतिमान है। इसी के अंतर्गत अब ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर नरकोटा में 110 मीटर स्पान के सिग्नेचर डिजायन मोटर पुल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इस संबंध में श्रीनगर गढ़वाल खंड के एनएच निर्माण के अधिशासी अभियंता बलराम मिश्रा का कहना है कि लगभग 60 करोड़ की लागत से बनने वाले पुल का निर्माण मार्च 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है।

उन्होंने यह भी बताया कि अभी 110 मीटर स्पान वाले इस पुल के लिए एबडमेंट की बुनियाद डाली जा रही है। इस पुल के निर्माण से जहां पहाड़ का सफर बेहद सुगम हो जाएगा वहीं यह भी उम्मीद की जा रही है कि यह पुल स्थानीय स्तर पर पर्यटन को बढ़ावा देने में भी काफी अहम भूमिका निभाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *