You dont have javascript enabled! Please enable it! बड़खालेख गांव की निशा की CSIR नेट परीक्षा में ऑल इंडिया में पहली रैंक - Newsdipo
December 23, 2024

बड़खालेख गांव की निशा की CSIR नेट परीक्षा में ऑल इंडिया में पहली रैंक

0
IMG_20220326_095201

CSIR NET EXAM: उत्तराखंड हुआ गौरवान्वित, निशा खड़का ने समूचे देश में सीएसआईआर नेट के परीक्षा परिणामों में हासिल की पहली रैंक…

अपनी काबिलियत के दम पर अनेकों बार समूचे प्रदेश को गौरवान्वित करने वाली राज्य की बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। आए दिन राज्य की इन होनहार बेटियों की सफलताओं की खबरें हमारे सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर आज राज्य के पिथौरागढ़ जिले से सामने आ रही है जहां की रहने वाली एक मेधावी छात्रा ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) में समूचे देश में पहला स्थान प्राप्त किया है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से सीमांत जिले पिथौरागढ़ के ग्राम बड़खालेख निवासी निशा खड़का की, जिसने बीते बृहस्पतिवार को घोषित हुए सीएसआईआर नेट के परीक्षा परिणामों में आल इंडिया लेवल पर पहली रैंक हासिल कर न सिर्फ अपने माता पिता का नाम रोशन किया है बल्कि सीमांत जिले के साथ ही समूची देवभूमि को भी गौरवान्वित होने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है। निशा की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के बड़खालेख गांव निवासी निशा खड़का ने वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) की ओर से फरवरी माह में आयोजित हुई राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) के परीक्षा परिणामों में सफलता अर्जित की है। बता दें कि अपनी इस अभूतपूर्व सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, दादा एवं गुरूजनों को देने वाली निशा ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा गांव के स्कूल से ही प्राप्त की है। तदोपरांत हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा जीजीआईसी पिथौरागढ़ से उत्तीर्ण करने वाली निशा ने लक्ष्मण सिंह महर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय से बीएससी एवं एम‌एससी की डिग्री हासिल की। इस दौरान एमएससी वनस्पति विज्ञान में वह गोल्ड मेडलिस्ट रही। बताते चलें कि निशा के पिता गोविंद सिंह खड़का भारतीय सेना में कार्यरत हैं जबकि उनकी मां गोविंदी देवी एक कुशल गृहणी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *