You dont have javascript enabled! Please enable it! IRCTC ने चार धाम यात्रा करने वाले सभी यात्रियों के लिए निकाला शानदार पैकेज - Newsdipo
April 19, 2025

IRCTC ने चार धाम यात्रा करने वाले सभी यात्रियों के लिए निकाला शानदार पैकेज

0
1648570926293

चार धाम यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए आईआरटीसी की ओर से एक खुशखबरी सामने आ रही है। जी हां आईआरटीसी ने चार धाम यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक शानदार पैकेज की शुरुआत की है। बता दें कि इस पैकेज के तहत 12 दिन की यात्रा के साथ अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी। बताते चलें कि चार धाम यात्रा के इस पैकेज के अंतर्गत बद्रीनाथ, बरकोट, गंगोत्री, गुप्तकाशी, हरिद्वार, जानकी चट्टी, केदारनाथ, सोनप्रयाग, उत्तरकाशी और यमुनोत्री घूमने का मौका मिल रहा है। आईआरटीसी के इस चार धाम पैकेज का नाम CHAR DHAM YATRA EX-NAGPUR” रखा गया है। इसके साथ ही यह पैकेज 11 रातें तथा 12 दिन का है। आईआरटीसी द्वारा इस पैकेज की शुरुआत 14 मई 2022 से होने जा रही है।

11 रातें तथा 12 दिन के इस हवाई पैकेज की कीमत 58900/ व्यक्ति है। बता दें कि इस पैकेज का लाभ उठाने वाले यात्रियों को 14 मई से फ्लाइट के माध्यम से नागपुर से दिल्ली लाया जाएगा इसके पश्चात दिल्ली से हरिद्वार और उसके बाद बरकोट, गंगोत्री, गुप्तकाशी, हरिद्वार, जानकी चट्टी, केदारनाथ, सोनप्रयाग, उत्तरकाशी और बद्रीनाथ यात्रा कराई जाएगी .। बताते चलें कि पैकेज की शुरुआत 14 मई को नागपुर से शुरू होगी तथा 26 मई को नागपुर में ही समाप्त होगी। इस पैकेज की बुकिंग करने के लिए आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट irctctourism.com लॉगइन कर सकते हैं। इसके आलावा इसके रिजनल ऑफिस जाकर भी बुकिंग करा सकते हैं.अधिक जानकारी के लिए इन नंबरों पर संपर्क करें 08287931707, 9321901845, 9321901810, 9321901812- और 9321901846 पर कॉल कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *