September 2, 2025

दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे गुजरेगा 31 गांवों से होकर, प्रदेश की इकोनॉमी में आएगा उछाल

0
1648838687085

Delhi Dehradun Economic Corridor दिल्ली देहरादून ग्रीन एक्सप्रेस वे गुजरेगा 31 गांवों से होकर, सरकार ने किसानों को देना शुरू किया जमीन का मुआवजा

दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून हाईवे की कवायद केंद्र सरकार द्वारा काफी लंबे समय से की जा रही है। इसमें सहारनपुर जिले के उन सभी गांव की सूची तैयार कर ली गई है जहां से हाईवे होकर गुजरेगा। बताते चलें कि इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण के दौरान सिर्फ सहारनपुर जिले के 31 गांवों के 2487 किसानों की जमीन आ रही है। किसानों की 191.38 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण हाईवे में किया जाएगा। इसमें हाईवे को चौड़ा करने, चार लेन बनाने आदि का काम भी शामिल है। जिला प्रशासन द्वारा 563 किसानों का 112 करोड़ रुपये का भुगतान हो चुका है।

दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून हाईवे की कवायद केंद्र सरकार द्वारा काफी लंबे समय से की जा रही है। इसमें सहारनपुर जिले के उन सभी गांव की सूची तैयार कर ली गई है जहां से हाईवे होकर गुजरेगा। बताते चलें कि इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण के दौरान सिर्फ सहारनपुर जिले के 31 गांवों के 2487 किसानों की जमीन आ रही है। किसानों की 191.38 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण हाईवे में किया जाएगा। इसमें हाईवे को चौड़ा करने, चार लेन बनाने आदि का काम भी शामिल है। जिला प्रशासन द्वारा 563 किसानों का 112 करोड़ रुपये का भुगतान हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *