पत्नी संग तीर्थनगरी ऋषिकेश पहुंचे प्लेबैक सिंगर पद्मश्री सम्मानित सोनू निगम

Sonu Nigam Rishikesh Uttarakhand: पत्नी मधुरिमा के साथ ऋषिकेश पहुंच सोनू निगम ने की मां गंगा की पूजा अर्चना
बॉलीवुड सुपर सिंगर व पद्मश्री सम्मानित सोनू निगम अपनी पत्नी माधुरिमा के साथ किसी निजी कार्यक्रम के तहत तीर्थ नगरी ऋषिकेश पहुंचे हैं। यह पहली बार नहीं है कि सोनू निगम ऋषिकेश आए हैं, वह अधिकतर मां गंगा की पूजा अर्चना के लिए यहां आते रहते हैं। आखिर मां का रिश्ता जो है उत्तराखंड से जी हां बता बता दे की उनकी मां चमोली जिले की निवासी थी। सोनू निगम अधिकतर अपने साक्षात्कार में भी बहुत बार कह चुके हैं कि “उत्तराखंड उनकी मां तुल्य है क्योंकि उनकी मां का रिश्ता उत्तराखंड से है।”
बताते चलें कि ऋषिकेश पहुंच कर दोनों ने महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज से मुलाकात की और सबसे पहले उन्होंने शीशम झाड़ी स्थित गंगा तट पर पूजा अर्चना की इस दौरान सोनू निगम बोले यह मेरे लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है कि पद्मश्री मिलने के बाद मुझे गोमुख का पवित्र जल संत के हाथों से मिल रहा है। इसी तरह अच्छे अवसरों पर मां गंगा मुझे ऋषिकेश बुलाती हैं। बॉलीवुड सुपरहिट प्लेबैक सिंगर सोनू निगम को कला के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने के लिए 28 मार्च को देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा सम्मानित किया गया।