September 2, 2025

उधमसिंहनगर पुलिस अवैध तमंचे व चाकू के साथ 03 व्यक्ति काशीपुर पुलिस की गिरफ्त में।

0
FB_IMG_1649545833905

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक काशीपुर महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी शकाशीपुर महोदय के दिशा निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक महोदय के कुशल नेतृत्व दौराने गश्त ,चेकिंग मेहरोत्रा के बगीचे के पास टाटा उज्जैन क्षेत्र से दिनांक 08-04-22 अभियुक्त मोहम्मद अमन सैफी पुत्र श्री हाजी अब्दुल रशीद निवासी सुनहरी मस्जिद के पास मजरा काशीपुर से एक तमंचा 315 बोर माय एक जिंदा कारतूस315 , अभियुक्त जीशान पुत्र मोहम्मद शाकिर निवासी मझरा काशीपुर से एक नाजा चाकू तथा अभियुक्त मोहम्मद अमन पुत्र शहीद अहमद निवासी पंजाबी सराय मजरा काशीपुर से एक नाजायज चाकू बरामद हुआ तथा अभियुक्त गणों से बरामदा मोटरसाइकिल यूके 18 इ-9324 लिवो को अंतर्गत एमबी एक्ट सीज किया गया बरामदगी के आधार पर थाना काशीपुर में अभी गुणों के विरुद्धFIR NO 212/22 U/S 3/4/25A Act पंजीकृत किया गया अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *