बड़ी खबर:झांकरसैम मंदिर से लौट रही श्रद्धालुओं की बस सड़क पर पलटी
Jhankar Saim Mandir Almora: झाकरसैम मंदिर से लौटते समय श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस सड़क पर पलटी 15 लोग घायल
राज्य के किसी ना किसी कोने से आए दिन सड़क दुर्घटना की खबर सुनने को मिलती है। ऐसी एक सड़क दुर्घटना की खबर कुमाऊं मंडल के अल्मोड़ा जिले से सामने आ रही है। बता दें कि अल्मोड़ा जिले के धौलादेवी ब्लॉक के चायखान से श्रद्धालु मिनी बस मे सवार होकर झाकरसैम मंदिर दर्शन करने के लिए गए हुए थे। बताते चलें कि जब श्रद्धालु दर्शन करके वापस लौट रहे थे तो मंदिर से लगभग 200 मीटर नीचे सड़क पर पहुंच कर बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई । बस के पलटने से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। इस बस हादसे में 15 लोग घायल हो गए। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने घायलों को धौलादेवी सीएससी अस्पताल पहुंचाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के धौलादेवी ब्लॉक क्षेत्र में झाकरसैम मंदिर से लौट रही श्रद्धालुओं की मिनी बस एकाएक सड़क पर पलट गई। जिस में बैठे यात्री बुरी तरीके से घायल हो गए। घायलों को पुलिस की मदद से धौलादेवी सीएससी अस्पताल पहुंचाया गया जहां से 4 लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उनको बेस अस्पताल अल्मोड़ा के लिए रेफर कर दिया गया।सीएचसी धौलादेवी के डॉक्टरों के अनुसार 15 लोगों को अस्पताल मे भर्ती कराया गया था। जिनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है बाकी 11 लोगों की हालत सामान्य है। बता दें कि मिनी बस का इस तरह से पलट जाना बस का स्टेयरिंग तथा ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है।