September 2, 2025

उत्तराखंड : विद्यालयों में प्रधानाचार्य के 50 प्रतिशत रिक्त पदों को भरा जाएगा सीधी भर्ती द्वारा

0

Uttarakhand School Principal Vacancy: इंटरमीडिएट विद्यालयों में सीधी भर्ती और पदोन्नति के माध्यम से भरे जाएंगे प्रधानाचार्य के रिक्त पद

राज्य के इंटरमीडिएट विद्यालयों में प्रधानाचार्य के खाली हुए पदों को 50 प्रतिशत सीधी भर्ती द्वारा एवं 50 प्रतिशत अन्य पदों को पदोन्नति करके भरा जाएगा। बता दें कि शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के अनुसार विद्यालयो में प्रधानाचार्य के इन पदों को पूर्ण करने के लिए प्रधानाचार्य सेवा नियमावली में बदलाव किया जाएगा। बताते चलें कि राज्य में प्रधानाचार्य के लिए 950 पद खाली हैं।

शिक्षा मंत्री द्वारा अधिकारियों को दिए गए निर्देश में कहा गया है कि प्रधानाचार्य के खाली पदों के लिए 50 प्रतिशत पद सीधी भर्ती के द्वारा तथा 50 प्रतिशत पदों को पदोन्नति करके पूर्ण किया जाए। इसके साथ ही शिक्षा मंत्री द्वारा राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में भी शिक्षकों के खाली पदों को भरने के लिए अलग से नियमावली तैयार की जा रही है। वही विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी के पदों को भी उपसंविदा के आधार पर भरा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *