You dont have javascript enabled! Please enable it! उत्तराखंड: बनबसा के रास्ते भारत से जुड़ेगा नेपाली बंदरगाह टेंडर प्रक्रिया हुई शुरू - Newsdipo
April 19, 2025

उत्तराखंड: बनबसा के रास्ते भारत से जुड़ेगा नेपाली बंदरगाह टेंडर प्रक्रिया हुई शुरू

0
1652589135989

Banbasa to Nepal Road: चंपावत जिले के बनबसा के रास्ते नेपाली ड्रायपोर्ट जुड़ेगा भारत से

नेपाल को भारत से जोड़ने वाला संपर्क मार्ग उत्तराखंड के चंपावत जिले में स्थित बनबसा से बनेगा। बता दें कि जल्द ही बनबसा के रास्ते नेपाली ड्रायपोर्ट भारत से जुड़ने जा रहा है। इस संपर्क मार्ग को जोड़ने के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बताते चलें कि 4 किलोमीटर लंबे इस संपर्क मार्ग की लागत लगभग 280 करोड़ रुपए है। इस संपर्क मार्ग को एनएचएआई द्वारा बनाया जा रहा है। एनएचएआई द्वारा नेपाल के चांदनी दोधारा में बन रहे नेपाली ड्रायपोर्ट को भारत से जोड़ने के लिए सड़क निर्माण का कार्य कराया जाएगा। इसके लिए एनएचआई द्वारा टेंडर प्रक्रिया को भी पूरा कर लिया गया है।

एनएचएआई की प्रबंधक मीनू के अनुसार जगबूढ़ा पुल से नेपाल सीमा तक करीब चार किमी तक बनने वाली इस फोरलेन सड़क पर रेलवे ट्रैक के ऊपर फ्लाईओवर तथा शारदा नहर पर बड़े पुल के साथ ही दो छोटे पुलों का निर्माण भी किया जायेगा। वर्ष 2016 में नेपाल में चल रहे मधेसी आंदोलन के दौरान भारत नेपाल सीमा पर आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया था। नेपाल के लिए जरूरी सामान की सप्लाई भी बंद हो चुकी थी।केवल उत्तराखंड के बनबसा सीमा से नेपाल का आवागमन सुचारू था। इस कारण नेपाल सरकार द्वारा बनबसा सीमा पर चांदनी दोधारा में ड्राइपोर्ट बनाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *