You dont have javascript enabled! Please enable it! नशा त्याग अपने जीवन व समाज को बचाएं युवा- मोर्चा - Newsdipo
April 19, 2025

नशा त्याग अपने जीवन व समाज को बचाएं युवा- मोर्चा

0
IMG-20220729-WA0014

#जन जागरण ही करेगा नशे का खात्मा |#एक दूसरे की देखा- देखी युवा आ रहे गिरफ्त में |#गांव में परिवार के परिवार व महिलाएं भी आ रही गिरफ्त में |

विकासनगर- ग्राम कुंजा ग्रांट से नशे के खिलाफ अभियान की शुरू करते हुए नशे की गिरफ्त में आ चुके युवाओं व महिलाओं के साथ-साथ जागरूक ग्राम वासियों के बीच पहुंचकर जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने बड़े स्तर पर कार्यशाला आयोजित करने के मामले में कुंजा ग्रांट के पूर्व प्रधान मो. गालिब व भाजपा नेता मो. आरिफ का विशेष तौर पर आभार प्रकट किया |

नेगी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से जिस तेजी से युवा नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं तथा नित नए-नए नशे का सेवन कर रहे हैं ,निश्चित तौर पर परिवार व समाज को खोखला करने के लिए अभिशाप साबित हो रहे हैं | शुरुआती दौर में 2-4 युवाओं ने इसका सेवन किया तथा देखा-देखी कई युवा इसकी गिरफ्त में आए और फिर एक दूसरे का अनुसरण कर इस व्यापार में महिलाएं तक शामिल हो गई |

नेगी ने कहा कि नशे के कारोबारियों ने नशा एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाने के लिए छोटे बच्चों को भी थोड़ा बहुत लालच देकर अपने वश में कर लिया है | नशे के कारोबारियों खिलाफ भी सबको मिलकर मुहिम चलानी होगी | मो. गालिब एवं मो. आरिफ ने कहा कि इस कारोबार से कुछ लोगों ने थोड़ा बहुत पैसा इकट्ठा कर अपना मकान/ कारोबार खड़ा किया तथा उनके ठाट- बाट देख कर अन्य युवाओं ने भी इस नशे को अपना कारोबार बनाया एवं फिर इसका सेवन करने लगे और फिर बर्बाद हो गए |

नेगी ने कहा कि आकंठ नशे की गिरफ्त में आ चुके युवाओं के लिए फिर से नई शुरुआत करने के लिए मोर्चा हर संभव प्रयास कर स्वास्थ्य विभाग/ शासन/ प्रशासन से मदद लेगा ,जिससे इनका समुचित इलाज हो सके एवं ये लोग फिर से नई शुरुआत कर मुख्यधारा में जुड़ सकें |

कार्यशाला में- मोर्चा के दिलबाग सिंह, मोहम्मद असद, सुशील भारद्वाज, इदरीश, तेलू राम, सुमन लता प्रधान, सलीम, नूर आलम, इकराम, वेद प्रकाश, सुरेश, जाहिद, इमरान, चमन, तौसीफ, रामपाल, रघुवीर, सुलेमान, दिलशाद, खुर्शीदा, शाहिस्ता, नईमा आदि थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *