You dont have javascript enabled! Please enable it! एक वर्ष से फरार चल रहा बीस हज़ार रुपये के ईनामी अभियुक्त को कोतवाली नगर व एस0ओ0जी0 देहरादून की टीम ने रांची झारखण्ड से किया गिरफ्तार। - Newsdipo
December 23, 2024

एक वर्ष से फरार चल रहा बीस हज़ार रुपये के ईनामी अभियुक्त को कोतवाली नगर व एस0ओ0जी0 देहरादून की टीम ने रांची झारखण्ड से किया गिरफ्तार।

3
1659113106791

*घटना का विवरण*:- दिनांक: 21-01-21 को वादी राहुल सेतिया निवासी राजपुर रोड देहरादून द्वारा थाना कोतवाली नगर पर एक लिखित तहरीर दी कि राहुल अग्रवाल निवासी: डालनवाला व विकास सिंह निवासी मुजफ्फरनगर जो कि वादी के साथ पहले एक कम्पनी में काम करते थे के द्वारा एक नई र्स्टाटअप कम्पनी मैसर्स बेसिक फर्स्ट नाम से शुरू करने की बात कही गयी तथा बताया कि उसका कार्य स्थल देहरादून में रहेगा तथा इस कम्पनी के माध्यम से स्कूल व इन्स्टीट्यूट में टैबलेट सप्लाई का काम किया जायेगा। जिसमें निवेश करने पर लाभ का 05 प्रतिशत वादी को दिया जायेगा, इस आधार पर वादी और कम्पनी के बीच एक एग्रीमेंन्ट किया गया । जिसमें कम्पनी शुरू करने हेतु वादी द्वारा पांच लाख बयानवे हजार रू0 दिये गये, परन्तु उसके पश्चात कम्पनी शुरू नहीं हो पायी और न ही वादी के पैसे वापस मिले। जिस सम्बन्ध में कम्पनी के मालिक रणधीर कुमार प्रियदर्शी से सम्पर्क करने तथा बार-बार पैसे वापस देने का आग्रह करने पर भी उनके द्वारा पैसे वापस नहीं दिये गये। इस सम्बन्ध में जानकारी करने पर उन्हें ज्ञात हुआ कि उक्त कम्पनी के मालिक द्वारा उत्तर प्रदेश, पंजाब व अन्य जगहों पर लगभग 60 से 70 डिस्ट्री ब्यूटर बनाये गये हैं, जो लोगो से पैसा लेकर धोखाधडी से उनका पैसा हडप लेते हैं। जिस पर कोतवाली नगर में तत्काल मु0अ0सं0: 30/21 धारा: 420, 406 भादवि पंजीकृत किया गया। अभियोग पंजीकृत होने के बाद से ही अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था। जिसके विरूद्ध पूर्व में 82/83 सीआरपीसी की कार्यवाही करते हुए अभियुक्त पर 20000 रू0 का ईनाम घोषित किया गया था, अभियुक्त को रांची झारखण्ड से गिरफ्तार किया गया।
*नाम/पता अभियुक्त*-
01: रणधीर कुमार प्रियदर्शी निवासी प्रथम ताल मकान न0 – 463 ए अशोक नगर थाना अरगोड़ा जिला रांची झारखण्ड उम्र-46 वर्ष।

3 thoughts on “एक वर्ष से फरार चल रहा बीस हज़ार रुपये के ईनामी अभियुक्त को कोतवाली नगर व एस0ओ0जी0 देहरादून की टीम ने रांची झारखण्ड से किया गिरफ्तार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *