September 2, 2025

आईटीआई बडकोट के कौशल दीक्षांत समारोह में विधायक संजय डोभाल ने प्रशिक्षार्थियों को वितरित किए प्रमाण पत्र

0
WhatsApp-Image-2022-09-17-at-18.27.33

बड़कोट। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बड़कोट में आज विश्वकर्मा पूजन के साथ-साथ सत्र-2022 के आईटीआई उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थियों के लिए कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया ।

मुख्य अतिथि यमुनोत्री के विधायक संजय डोभाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। डोभाल ने विभिन्न व्यवसायों में सफल प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर उनकी हौसलाअफजाई की। उन्होंने पासआउट प्रशिक्षार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम में आईटीआई प्रथम वर्ष के प्रशिक्षार्थियों द्वारा कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। समारोह की अध्यक्षता आईटीआई के प्रधानाचार्य एनके खुगशाल ने किया। समारोह में हसंपाल बिष्ट, देवेंद्र सिंह रावत, ताजवर सिंह कलूड़ा, कार्यदेशक एचपी सेमवाल, जगमोहन सिंह राणा (भंडारी), अनुदेशक प्रकाश चौहान, देवेंद्र चंद, यशपाल रावत, मनोज भंडारी सहित विगत वर्ष एवं वर्तमान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों ने भी प्रतिभाग किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *