You dont have javascript enabled! Please enable it! इस कंपनी ने अपने निवेशकों की कराई चांदी, 1 लाख को बना दिया 1.30 करोड़ रुपये - Newsdipo
December 23, 2024

इस कंपनी ने अपने निवेशकों की कराई चांदी, 1 लाख को बना दिया 1.30 करोड़ रुपये

0
Screenshot_20221211-1250022.png

शेयर मार्केट में मुनाफे के साथ नुकसान भी

शेयर बाजार में निवेश करना लोगों के लिए फायदेमंद भी होता है और उन्हें नुकसान का भी सामना करना पड़ता है। कई कंपनियां अपने निवेशकों को करोड़पति भी बनाती है तो कई कंपनियां अपने निवेशकों का हद से अधिक घाटा कर बैठती है। ऐसी भी कंपनियां मौजूद है जो बहुत ही कम समय में अपने निवेशकों के लाखों रुपए को करोड़ों में बदल देती हैं। रेडिको खेतान (Radico Khaitan) ने भी अपने निवेशकों का खूब फायदा कराया है।

पहली बार शेयर मार्केट में 19 साल पहले साल 2003 में लिस्टेड हुआ था

कंपनी में अगर कोई लंबे समय से निवेश कर रहा है तो अभी फिलहाल उसे बहुत ही ज्यादा फायदा मिल रहा है। इस कम्पनी का शेयर पहली बार शेयर मार्केट में 19 साल पहले साल 2003 में लिस्टेड हुआ था। उस समय के महज 7.78 रुपये प्रति शेयर की कीमत आज लाखों करोड़ों में है। पिछले 6 महीने में इस कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 35 फीसदी तक रिटर्न दिया है। कंपनी की मार्केट कैप (Share Market Cap) के प्राइस 13,338.64 करोड़ रुपये का है।

1 लाख को बनाया 1.30 करोड़ रुपये

जानकारी के लिए बता दें कि यह कंपनी 8PM Whisky, Contessa XXX Rum, Old Admiral Brandy और Magic Moments Vodka जैसे 15 विदेशी ब्रांड्स की Liquor बनाती है। अगर किसी ने 2003 में 1 लाख रुपये का शेयर खरीदा होगा तो वह आज 1.30 करोड़ रुपये का मालिक होगा। पिछले 6 महीने में भी करीब 35 फीसदी का लाभ देने वाली कंपनी ने अपने निवेशकों का खूब फायदा कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *