You dont have javascript enabled! Please enable it!
April 12, 2025

Sukma Naxalite Attack: सुकमा में बड़ा नक्सली हमला, DRG के तीन जवान शहीद, इलाके में बढ़ाई गई गश्त

0
naxalite_attack_in_jharkhand_1669164813.webp

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा ज़िले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में तीन जवान के शहीद होने की खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार सुकमा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच शनिवार को मुठभेड़ हुई जिसमें डीआरजी तीन जवान शहीद हो गये.

बताया जा रहा है कि मुठभेड़ अभी भी चल रही है. दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग जारी है. समाचार एजेंसी ने एएनआई बताया कि ये मुठभेड़ जगरगुंडा थाना क्षेत्र में हुई है.

पुलिस अधिकारियों की ओर से मुठभेड़ को लेकर बताया गया कि सुकमा जिले के जगरगुंडा और कुंदेड़ गांव के मध्य सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में डीआरजी के सहायक उपनिरीक्षक रामुराम नाग, सहायक आरक्षक कुंजराम जोगा और सैनिक वंजाम भीमा शहीद हो गये.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शनिवार सुबह जगरगुंडा थाना से डीआरजी के दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था. दल जब सुबह नौ बजे जगरगुंडा और कुंदेड़ गांव के मध्य था तभी नक्सलियों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया.

इस हमले में एक सहायक उपनिरीक्षक समेत तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गये. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों की गोलीबारी के बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी जुटाई जा रही है. क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *