September 27, 2025

उत्तराखंड की मीनू जोशी ने 98.99 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की यूजीसी नेट परीक्षा

0
Collage_2023-04-15_08_29_044_qsYjxngM5X-1024x538.jpeg

Meenu Joshi UGC NET: सैन्य परिवार से ताल्लुक रखती है मीनू, वर्तमान में कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी कैम्पस नैनीताल से कर रही है पीएचडी….

उत्तराखण्ड की होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। आए दिन हम आपको राज्य की इन होनहार बेटियों की अभूतपूर्व सफलताओं की खबरों से रूबरू कराते रहते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले के चौरासी गांव निवासी मीनू जोशी की, जिन्होंने यूजीसी नेट की परीक्षा में 98.99 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। मीनू की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उन्हें बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य से राज्य के बागेश्वर जिले के चौरासी गांव निवासी मीनू जोशी वर्तमान में कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी कैम्पस नैनीताल से वाणिज्य विभाग के अंतर्गत पीएचडी कर रही है। बता दें कि बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल दर्जे की छात्रा रही मीनू ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय पोर्ट विलियम कोलकाता से प्राप्त की है। तदोपरांत उन्होंने‌ राजकीय महाविद्यालय बागेश्वर से 2017 में बीकाम, 2020 में बीएड एवं 2021 में एमकाम की डिग्री हासिल की है। बताते चलें कि एक सैन्य परिवार से ताल्लुक रखने वाली मीनू के पिता पूरन जोशी जहां भारतीय सेना से रिटायर्ड सैनिक हैं वहीं उनकी मां विमला जोशी एक कुशल गृहिणी हैं। मीनू ने अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरूजनों को दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *