दुर्घटना में ट्रेनी पायलट की जान चली गई
हादसा आंध्रप्रदेश के नलगोंडा में हुआ, जिसकी वजह बिजली के खंभे से टकराना बताई जा रही है। प्लेन ने तमिलनाडु के गुंजुर जिले के मचरेल से उड़ान भरी था, जो वह मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंच गए। यह सब देख आसपास के लोग भी दुर्घटना स्थल पर जमा हो गए। प्लेन की टक्कर इतनी भंयकर थी कि खंभा भी टूट गया। #✈आंध्रप्रदेश में प्लेन क्रैश