Site icon newsdipo

एक युद्ध नशे के विरुद्ध: “नशामुक्त उत्तरकाशी”

249616316_5079525045412697_6126156734862865744_n

जनपद को नशामुक्त कर युवाओं को नशे दूर रखने की एसपी उत्तरकाशी की मुहिम लगातार जारी

कीर्ति इण्टर कॉलेज में नशे एवं ड्रग्स के दुष्प्रभावों से सम्बन्धित कार्यशाला आयोजित कर छात्रों को नशे के प्रति जागरुक कियाः

वर्तमान परिदृश्य मे नशा दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है, विशेषकर युवाओं मे इसका प्रचलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है, आये दिन युवा नशे का शिकार होकर अपना जीवन बर्बाद कर दे रहे हैं। उत्तरकाशी जनपद में नशा उन्मुलन हेतु एस0पी0उत्तरकाशी, श्री मणिकांत मिश्रा शुरुआत से ही “नशामुक्त उत्तरकाशी” अभियान चला रखा है।

 
248711527_5079526492079219_4446351297057766198_n

जिसके तहत पुलिस द्वारा एक ओर नशे के अवैध कारोबारियों पर लगाम कसी जा रही है, नशे के अवैध कारोबार को खत्म करने के लिये, नशे के व्यापारियों को लगातार सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ नशे के दुष्प्ररिणामों से सम्बन्धित जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर आमजनमानस विशेषकर युवा वर्ग को नशे के प्रति जागरुक किया जा रहा है।.

 

 इस क्रम में आज 27.10.2021 को पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में छात्रों को नशे के प्रति जागरूक किया गया,उनके द्वारा सभी छात्रों को बताया गया कि नशा एक अभिशाप है,हमे हर हाल में इससे दूर रहना है,उनके द्वारा बताया गया कि नशा हमारे जीवन को पूरी तरह बर्बाद कर देता है, पहले हम दोस्तों के साथ थोड़ी-थोड़ी करके नशे का सेवन करते है, धीरे-धीरे फिर हम नशे के आदि हो जाते है,इसलिए हमें अपना पूरा ध्यान अपने करियर, पढ़ाई और अपने काम पर रखना है, जो लोग समाज को नशे से खराब कर रहे है,उसकी सूचना देकर पुलिस का सहयोग करें।

 
अंत मे पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय द्वारा सभी छात्रों को अपने जीवन मे नशे का सेवन न करने की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर श्री प्रबोध घिल्डियाल,पुलिस उपाधीक्षक/नोडल अधिकारी गंगोत्री,निरीक्षक यातायात राजेन्द्र नाथ सहित अन्य स्कूल अध्यापक गण मौजूद रहे।
 
Exit mobile version