newsdipo

उत्तराखण्ड: आंचल कंपनी ने फिर बढ़ाए दूध के दाम, अगर आप भी करते हैं उपयोग तो जाने न‌ई दरें

Anchal milk rate uttarakhand: उत्तराखण्ड में फिर बढ़े दूध के दाम, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा अतिरिक्त बोझ, बढ़ेगा रसोई का बजट…

तेजी से बढ़ती मंहगाई के बीच आम जनमानस की जेब पर अतिरिक्त बोझ डाल देने वाली एक और खबर सामने आ रही है। जी हां… राज्य में एक बार फिर आंचल कंपनी द्वारा दूध के दामों में बढ़ोत्तरी की गई है। बताया गया है कि चंद दिनों पहले दूध के दाम बढ़ाने वाली नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ आंचल डेरी ने रविवार को दूध के दाम दो रूपए प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं।

इस संबंध में दूध उत्पादक सहकारी संघ के चेयरमैन मुकेश बोरा का कहना है कि बाजार में मौजूद अन्य कंपनियों द्वारा अत्यधिक रेट बढ़ाने के कारण उन्हें मजबूरी से दूर के प्रति लीटर बढ़ाने पड़े हैं। उन्होंने बताया कि न‌ए दरें लागू होने के बाद अब जहां स्टैंडर्ड दूध अब ₹48 प्रति लीटर के स्थान पर अब ₹50 प्रतिलीटर की दर से मिलेगा। वहीं आंचल फुल क्रीम दूध ₹58 से बढ़कर ₹60 प्रति लीटर हो गया है। हालांकि इस बार दूध से बने अन्य उत्पादन के दामों में कोई वृद्धि नहीं की गई हैं।

Exit mobile version