सड़क पर बिखरी चीखें! शिमला बाइपास पर दर्दनाक हादसा, मासूम की मौत, वीडियो में देखें खौफनाक मंजर

देहरादून में दिल दहला देने वाला हादसा: शिमला बाइपास पर बस और लोडर की टक्कर में मासूम छात्र समेत दो की मौत, 14 जख्मी
सोमवार दोपहर देहरादून के शिमला बाइपास पर दर्दनाक हादसा हो गया। एक निजी बस, जो आईएसबीटी से धर्मावाला की ओर जा रही थी, दोपहर करीब डेढ़ बजे सिंघनीवाला के पास सभावाला से आ रहे एक लोडर से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि लोडर बुरी तरह चकनाचूर होकर सड़क से नीचे जा गिरा और बस पलटने के बाद कई मीटर तक घिसटती चली गई।
मौत की चपेट में आया मासूम छात्र और युवक
इस दर्दनाक टक्कर में बोक्सा जनजाति इंटर कॉलेज का 16 वर्षीय छात्र कादिर और 22 वर्षीय युवक पवन बस के नीचे आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घायल हुए 14 अन्य यात्रियों को स्थानीय ग्रामीणों की तत्परता से राहत पहुंचाई गई और 108 एंबुलेंस की मदद से धूलकोट स्थित ग्राफिक एरा अस्पताल पहुंचाया गया।
ग्रामीणों ने दिखाई मानवता की मिसाल
हादसे के तुरंत बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पलटी हुई बस को सीधा कर लोगों को बाहर निकाला। घायलों में बोक्सा जनजाति कॉलेज के पांच छात्र-छात्राएं भी शामिल हैं, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। तीन साल का मासूम हर्ष भी घायलों में शामिल है, लेकिन राहत की बात यह है कि सभी 13 घायल अब खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
बस चालक मौके से फरार, CCTV में कैद
दुर्घटना के बाद बस चालक खालिद मौके से फरार हो गया। CCTV फुटेज में वह घटनास्थल से भागता हुआ नजर आया है। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।
एसएसपी अजय सिंह का बयान
“हादसे में एक छात्र समेत दो लोगों की मौत हुई है। सभी घायलों की स्थिति स्थिर है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है और तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।” – अजय सिंह, एसएसपी, देहरादून
