हादसा: कार सवार शिक्षक की मौके पर ही मौत, प्रधानाचार्य गंभीर घायल

राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाओं का तांडव जारी है। इसी कड़ी में आज फिर दर्दनाक सड़क हादसे की दुखद खबर राज्य के उधमसिंह नगर जिले से सामने आ रही है जहां रुद्रपुर-काशीपुर हाईवे पर 16 टायरा ट्रक और कार की भीषण भिड़ंत होने से कार चला रहे शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार में सवार प्रधानाचार्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जबकि गंभीर रूप से घायल प्रधानाचार्य को प्राथमिक उपचार के पश्चात हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के उधमसिंह नगर जिले के जसपुर क्षेत्र के श्यामनगर गांव निवासी और काशीपुर के महुआडाबरा स्थित नेहरू राजकीय इंटर कॉलेज में सहायक अध्यापक पद पर तैनात गनपत सिंह बीते रोज अपने किसी कार्य से इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत अतुल के साथ कार से रुद्रपुर जा रहे थे। बताया गया है कि जैसे ही उनकी कार रुद्रपुर-काशीपुर हाईवे स्थित पॉलिटेक्निक कट के पास पहुंची तो सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार 16 टायरा ट्रक ने कार को भीषण टक्कर मार दी। जिससे गनपत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि प्रधानाचार्य अतुल गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की खबर से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।