बड़ी खबर:एलटी-कनिष्ठ सहायक भर्ती में फर्जीवाड़े का आरोपी धरा

*अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्ती के नाम पर की थी धांधली *आरोपी पर पांच हजार रुपये ईनाम था, एसटीएफ ने की कार्रवाई
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्ती के नाम परफर्जीवाड़े के मुख्य आरोपी को एसटीएफ ने गजरौला से गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी पिछले दो साल से फरार था। पुलिस ने आरोपी पर पांच हजार का ईनाम भी घोषित किया था।
एसटीएफ की सीओ डॉ. पूर्णिमा गर्ग ने बताया कि 2019 में उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग ने सहायक अध्यापक-एलटी एवं कनिष्ठ सहायक डाटा एंट्री ऑपरेटरों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा कराई। इसमें सुनियोजित साजिश के तहत विजयवीर निवासी रजबपुर अमरोहा उत्तर प्रदेश ने 22 अभ्यर्थियों के नाम पर लिखित परीक्षा में धांधली करवाई। इस साजिश का मुख्य आरोपी विजयवीर सरकारी जूनियर हाईस्कूल के अमरोहा में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात था। जब इस परीक्षा की कॉपियों की जांच की गई तो एक ही मेल आईडी पाई गई।
जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा था, ऐसे अभ्यर्थियों की जगह दूसरों से परीक्षा करवाई गई। भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े के चलते आयोग की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन, इस पूरे फर्जीवाड़े का मुख्य आरोपी विजयवीर पिछले दो साल से फरार चल रहा था।