You dont have javascript enabled! Please enable it!
April 6, 2025

सेलाकुई में कार्रवाई: 6 दुकानों से 6 बाल मजदूर रेस्क्यू, दुकानदारों पर मामला दर्ज

0
selaque-780x470.jpg

रेस्क्यू ऑपरेशन: सेलाकुई की 6 दुकानों से बाल मजदूरी में फंसे 6 बच्चे मुक्त, दुकानदारों पर केस दर्ज

देहरादून – सेलाकुई बाजार में बाल मजदूरी के खिलाफ चलाए गए अभियान में बड़ी सफलता मिली है। श्रम प्रवर्तन अधिकारियों सुरेश उनियाल और अमित थपलियाल के नेतृत्व में की गई छापेमारी के दौरान छह दुकानों से नाबालिग बच्चों को काम करते हुए पकड़ा गया। सभी बच्चों को तत्काल रेस्क्यू कर बाल सुधार गृह केदारपुरम भेजा गया।

दुकानदारों के खिलाफ बाल श्रम (निषेध एवं विनियमन) अधिनियम के तहत थाना सेलाकुई में केस दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच उप निरीक्षक अनित कुमार द्वारा की जा रही है।

जिन दुकानों से बच्चे छुड़ाए गए, उनके मालिकों के नाम इस प्रकार हैं:

1. अफजल एम – कामना रिपेयरिंग सेंटर, सेलाकुई

2. केपी पुंडीर – पुंडीर प्रोविजन स्टोर, मेन बाजार, सेलाकुई

3. प्रसनजीत मंडल – मॉडल ऑटो, सेलाकुई

4. अतर सिंह – पाल रेस्टोरेंट एंड फास्ट फूड

5. अनिल सिंह – बेस्ट रेस्टोरेंट, कैंप रोड

6. वीरेंद्र सिंह नेगी – नेगी साइमन रिपेयरिंग, सेलाकुई

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बाल अधिकारों का हनन करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। भविष्य में भी ऐसे सघन निरीक्षण जारी रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समाचार शायद आपसे छूट गया हो