You dont have javascript enabled! Please enable it! तहलका मचाने आ रहा अडानी का 5G नेटवक, Jio और AirTel के उड़े होश, मिलेगा सबसे सस्ता रिचार्ज - Newsdipo
December 23, 2024

तहलका मचाने आ रहा अडानी का 5G नेटवक, Jio और AirTel के उड़े होश, मिलेगा सबसे सस्ता रिचार्ज

0
adani-network-1200x675

अडानी डाटा नेटवर्क्स लिमिटेड एडीएनएल को सेवाएं प्रदान करने के लिए लाइसेंस दिया गया है. और अब इस लाइसेंस के जरिए कंपनी देश में हर तरह की टेलीकॉम सर्विसेज लोगों को दे सकती है. इसी तरह अडानी ग्रुप में एडीएनएल को लाइसेंस दिए जाने की जानकारी दी गयी है. अगर कहा जाए तो यह नेटवर्क लॉन्ग इंटरनेशनल कॉल और इंटरनेट सेवाएं देने के लिए उपलब्ध है. लाइसेंस मिलने के बाद कंपनी भविष्य में अपनी सेवाओं को विस्तार से दे सकती है.

एयरटेल के अलावा vodafone-idea जैसी कंपनियां भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहीं हैं. अडानी डाटा नेट नेटवर्क स्कोर एडीएनएल लाइसेंस मिल गया है. एक अन्य अधिकारी ने कहा कि यह लाइसेंस सोमवार को जारी किया गया है. हालांकि इस संबंध में अडानी की की तरफ से कोई अभी आधिकारिक बयान नहीं आया है.

Low Price Mobile Recharge
अडानी समूह ने हाल ही में नीलामी में स्पेक्ट्रम खरीदते देश के क्षेत्रों में प्रवेश किया है. उस समय कंपनी ने कहा था कि वह स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल भीतर कारोबारी गतिविधियों के लिए करेंगी. एडीएनएल ने हाल ही में 5 जी स्पेक्ट्रम नीलामी में 20 वर्षो के लिए 212 करोड़ रुपए में 400 मेगाहर्ट्ज का स्पेक्ट्रम खरीदा था.

अब जियो एयरटेल वोडाफोन रिलायंस को काफी भारी झटका लगा है. और लोग इस पर अपनी अपनी टिप्पणी कर रहे हैं. हालांकि सूत्रों से मुताबिक अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. आपको बता दें भारत के कई शहरों में 5G की सुविधा शुरू हो चुकी है. अगर आप भी 5G की सुविधा का आनंद लेना चाहते हैं. तो इसके लिए आपको 5G की सुविधा का लाभ लेना होगा. जियो ने अपने ग्राहकों के लिए नई सेवा की शुरुआत कर दी है. फ्री सिम कार्ड होम डिलीवरी के तहत घर बैठे आप 5G सिम मंगवा सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *