You dont have javascript enabled! Please enable it! अडानी का यह सस्ता शेयर बन गया रॉकेट, हर दिन लग रहा अपर सर्किट, हिंडनबर्ग रिपोर्ट का असर गायब! - Newsdipo
December 23, 2024

अडानी का यह सस्ता शेयर बन गया रॉकेट, हर दिन लग रहा अपर सर्किट, हिंडनबर्ग रिपोर्ट का असर गायब!

0
images.jpeg

अडानी पावर का शेयर पिछले चार कारोबारी दिन से लगातार अपर सर्किट को हिट कर रहा है। अडानी पावर का शेयर 171 रुपये पर पहुंच गया है। पिछले पांच कारोबारी दिन में यह शेयर लगभग 22% चढ़ गया है।

Adani Group Stock: अडानी ग्रुप के एक शेयर में जबरदस्त तेजी है। कंपनी के शेयर आज मंगलवार को भी 5% के अपर सर्किट में ट्रेड कर रहे हैं। अडानी पावर का शेयर पिछले चार कारोबारी दिन से लगातार अपर सर्किट को हिट कर रहा है। अडानी पावर का शेयर 171 रुपये पर पहुंच गया है। पिछले पांच कारोबारी दिन में यह शेयर लगभग 22% चढ़ गया है।

हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद 38% गिरा भाव
पिछले चार दिनों में स्टॉक में 22 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है, लेकिन अभी भी 24 जनवरी जिस दिन हिंडनबर्ग ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट जारी की थी उस दिन से लगभग 38 प्रतिशत नीचे है। बता दें कि ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले के बताया है कि उद्योगपति गौतम अडानी समूह अब पीटीसी इंडिया लिमिटेड (PTC India Ltd) की हिस्सेदारी खरीदने के लिए बोली नहीं लगाएगा। पहले खबर थी कि अडानी ग्रुप सरकारी क्षेत्र की इस कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने में दिलचस्पी ले रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों को कहना है कि अडानी ग्रुप फिलहाल कैश बचाने पर ज्यादा ध्यान दे रहा है। इससे पहले अडानी पावर ने डीबी पावर के साथ भी डील कैंसिल कर दिया है।

कैसे रहे दिसंबर तिमाही के नतीजे
अडानी ग्रुप की पावर कंपनी को दिसंबर तिमाही में 96% का तगड़ा नुकसान हुआ है। कंपनी ने हाल ही में बताया कि उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 31 दिसंबर, 2022 (Q3FY23) को समाप्त तिमाही में सालाना आधार पर 96% घटकर 8.7 करोड़ रुपये रह गया है। कंपनी को पिछले साल की इसी तिमाही में ₹218.5 करोड़ का प्रॉफिट हुआ था। इस वित्तीय वर्ष की सितंबर तिमाही में अडानी पावर ने टैक्स के बाद कंसोलिडेटेड प्रॉफिट (PAT) में 401.6% की तेजी थी और यह ₹695.53 रुपये पर पहुंच गया था। इससे पहले सितंबर 2021 में यह ₹230.6 करोड़ था। वहीं, अडानी पावर का रेवेन्यू दिसंबर तिमाही में 45% बढ़ गया और यह 7,764.4 करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले कंपनी का रेवेन्यू 5,360.9 करोड़ रुपये था। एबिटा एक साल पहले इसी अवधि में ₹1,770.8 करोड़ के मुकाबले 17% कम होकर ₹1,469.7 करोड़ रही।

100 अरब डॉलर से नीचे आया एमकैप
अडानी समूह की 10 कंपनियों का संयुक्त इक्विटी बाजार कैप मंगलवार को 100 अरब डॉलर से नीचे गिर गया। बता दें कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में तगड़ी गिरावट देखी गई है। इधर, अडानी पोर्ट्स के प्रवक्ता ने कहा कि अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन मार्च में 1,000 करोड़ रुपये (120.8 मिलियन डॉलर) के कर्ज का भुगतान करने की योजना बना रहा है। यह पार्ट प्री-पेमेंट मौजूदा कैश बैलेंस और बिजनेस ऑपरेशंस से जेनरेट हुए फंड्स से किए जाने की योजना है। बता दें कि अडानी समूह इस समय अपने निवेशकों को भरोसा वापस से जीतने के लिए संघर्ष कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *