एडमिन डिलीट कर सकेंगे ग्रुप मैसेज
व्हाट्सएप पर जल्द मिलेगी नई सुविधा
व्हाट्सएप जल्द ही एक नई सुविधा शुरू करने वाला है। इसमें ग्रुप एडमिन सभी के मैसेज डिलीट कर सकेंगे। नए फीचर से ग्रुप एडमिन के पास उस मैसेज को हटाने की शक्ति होगी, जो समूह की विचारधारा के साथ तालमेल नहीं रखते हैं। इससे पहले कि हर कोई इसे देखे, वे मैसेज को हटा सकते हैं।
वैबटैनिफो के मुताबिक, व्हाट्सएप पर जल्द ही ग्रुप में मैसेज को डिलीट करने की सुविधा एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी। ग्रुप एडमिन द्वारा किसी मैसेज को हटाए जाने के बाद सदस्यों को एक नोट के माध्यम से ये सूचना भी प्राप्त होगी कि अमुक मैसेज को एडमिन द्वारा हटा दिया गया है। इससे अन्य सदस्यों को जानने में मदद मिलेगी कि किस एडमिन ने मैसेज को डिलीट किया। एक बार रोल आउट होने के बाद ग्रुप एडमिन के लिए अश्लील या आपत्तिजनक मैसेज को हटाना आसान हो जाएगा। यह ग्रुप के हितों के खिलाफ जाने वाले संदेशों को हटाने में भी एडमिन की मदद करेगा।
सात-आठ दिन बाद मैसेज डिलीट का विकल्प मिलेगा
वर्तमान में उपयोगकर्ताओं के पास केवल एक घंटे, आठ मिनट और सोलह सेकंड पहले तक भेजे गए मैसेज को हटाने का विकल्प होता है। जल्द ही यूजर्स को मैसेज भेजने के सात दिन बाद तक मैसेज डिलीट करने का विकल्प मिलेगा। व्हाट्सएप फीचर ट्रैकर वैबटेनिफो ने बताया कि व्हाट्सएप अब भविष्य के अपडेट में समय सीमा को 7 दिन और 8 मिनट तक करने की योजना बना रहा है।