September 26, 2025

अल्मोड़ा समाचार: सल्ट ब्लॉक के जंगलों में तीन दिनों से आग का कहर

0
almora_1634126247-1.jpeg

मौलेखाल (अल्मोड़ा): सल्ट के मैणाकोट में तीन दिनों से जल रहे जंगल, ग्रामीणों की मेहनत भी राख

विकासखंड सल्ट के मैणाकोट में बीते तीन दिनों से आग ने नाप खेतों और वन पंचायत के जंगलों को अपनी चपेट में ले रखा है। इस भयंकर आग की चपेट में आकर ग्रामीणों का कीमती चारा और लकड़ियों के ढेर जलकर राख हो गए, जिससे स्थानीय लोगों को भारी नुकसान हुआ है।

बुधवार सुबह सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों के सहयोग से खेतों में फैली आग को नियंत्रित कर लिया गया, लेकिन जंगल की आग अब भी बेकाबू बनी हुई है। तेज़ हवाओं के कारण राहत कार्यों में मुश्किलें आ रही हैं, जबकि स्थानीय लोग अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।

वन दरोगा बोले— ग्रामीणों के गोबर के ढेर से फैली आग, कई जंगल जलकर हुए राख

वन दरोगा सुरेंद्र नेगी ने बताया कि मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया गया। उन्होंने बताया कि आग की शुरुआत ग्रामीणों के गोबर के ढेर से हुई, जो धीरे-धीरे नाप खेतों में फैल गई।

फायर सीजन की शुरुआत से ही सल्ट ब्लॉक में आग का कहर जारी है। अब तक मौलेखाल, भ्याड़ी, मुनड़ा, जालीखान, शशिखाल, खुमाड़, बासों, पोखरी, करगेत, टुकरा, डभरा और बिनोली समेत कई जंगल जल चुके हैं। लगातार बढ़ती आग से वन संपदा को भारी नुकसान पहुंचा है, जबकि वन विभाग आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *