You dont have javascript enabled! Please enable it!
April 19, 2025

03 लाख से अधिक कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो युवको को किया गिरफ्तार , वाहन सीज

0

दिनांक 22.03.2022 को लोधिया बैरियर में वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा वाहन संख्या UK04TA 9916 कार को रोककर चैक किया गया तो वाहन चालक सन्तोष कुमार पुत्र श्री मोहन राम निवासी-ग्राम-रौन-डाल तह0 व जनपद अल्मोडा उम्र करीब 30 वर्ष व रोहित कुमार पुत्र श्री रवि आर्या निवासी-ग्राम-मौना थाना-भवाली जिला-अल्मोड़ा उम्र-18 वर्ष के कब्जे से 37 पेटियों में कुल 1776 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब राँयल स्टैग कीमत 3,37440/- रुपये बरामद हुई।
उक्त दोनों को गिरफ्तार कर कोतवाली अल्मोड़ा में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर वाहन को सीज किया गया है।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार ने बताया कि युवको द्वारा अवैध अंग्रेजी शराब अल्मोड़ा से खैरना की ओर ले जाया जा रहा था,जिन्हे पुलिस टीम द्वारा लोधिया बैरियर के पास वाहन चैंकिग के दौरान गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी टीम के नाम –
1. उ0नि0 विजय सिंह नेगी
2. का0 अजय कुमार
3. हो0गा0 जीवन सिंह राणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *