इस कंपनी ने अपने निवेशकों की कराई चांदी, 1 लाख को बना दिया 1.30 करोड़ रुपये
शेयर मार्केट में मुनाफे के साथ नुकसान भी
शेयर बाजार में निवेश करना लोगों के लिए फायदेमंद भी होता है और उन्हें नुकसान का भी सामना करना पड़ता है। कई कंपनियां अपने निवेशकों को करोड़पति भी बनाती है तो कई कंपनियां अपने निवेशकों का हद से अधिक घाटा कर बैठती है। ऐसी भी कंपनियां मौजूद है जो बहुत ही कम समय में अपने निवेशकों के लाखों रुपए को करोड़ों में बदल देती हैं। रेडिको खेतान (Radico Khaitan) ने भी अपने निवेशकों का खूब फायदा कराया है।
पहली बार शेयर मार्केट में 19 साल पहले साल 2003 में लिस्टेड हुआ था
कंपनी में अगर कोई लंबे समय से निवेश कर रहा है तो अभी फिलहाल उसे बहुत ही ज्यादा फायदा मिल रहा है। इस कम्पनी का शेयर पहली बार शेयर मार्केट में 19 साल पहले साल 2003 में लिस्टेड हुआ था। उस समय के महज 7.78 रुपये प्रति शेयर की कीमत आज लाखों करोड़ों में है। पिछले 6 महीने में इस कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 35 फीसदी तक रिटर्न दिया है। कंपनी की मार्केट कैप (Share Market Cap) के प्राइस 13,338.64 करोड़ रुपये का है।
1 लाख को बनाया 1.30 करोड़ रुपये
जानकारी के लिए बता दें कि यह कंपनी 8PM Whisky, Contessa XXX Rum, Old Admiral Brandy और Magic Moments Vodka जैसे 15 विदेशी ब्रांड्स की Liquor बनाती है। अगर किसी ने 2003 में 1 लाख रुपये का शेयर खरीदा होगा तो वह आज 1.30 करोड़ रुपये का मालिक होगा। पिछले 6 महीने में भी करीब 35 फीसदी का लाभ देने वाली कंपनी ने अपने निवेशकों का खूब फायदा कराया है।