Amitabh Bachan : अमिताभ बच्चन को लेकर अभी अभी बड़ी खबर सभी पत्नी को रो रो कर बुरा हाल

अभी-अभी सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को लेकर एक बुरी खबर निकल कर आ रही है अमिताभ बच्चन की हालत गंभीर है जिसके चलते अस्पताल में तत्कालीन रूप से आराम की सलाह दी गई है क्या है पूरी खबर इस आर्टिकल में बताएंगे तो आप लोग भी अमिताभ बच्चन का फैंस है तो आप सभी के लिए यह खबर जाना बेहद जरूरी है।
वर्तमान में कौन बनेगा करोड़पति का शूटिंग जोरों शोरों से चल रहा है जिसका होस्ट अमिताभ बच्चन के द्वारा किया जाता है इस वर्ष भी कौन बनेगा करोड़पति चल रहा है इसी बीच जूतों में लगी कील के चलते पैर का नस कट गया है जिसके चलते बहुत ज्यादा blod गिरने लगा तत्कालिक रूप से अमिताभ बच्चन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है
पैर की नस काटने के कारण आराम की सलाह
इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है कि सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने रविवार को बताया कि उनके बाएं पैर की एक नस कट जाने के बाद उन्हें हाल ही में एक अस्पताल पहुंचना पड़ा था। इस साल 80 वर्ष के हुए बच्चन ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पर यह जानकारी दी और कहा कि रक्तस्राव को नियंत्रित करने के लिए उनके पैर में टांके लगे हैं।घटना के बारे में अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, ‘‘जूते में लगे धातु के एक टुकड़े ने मेरे बाएं पैर की नस काट दी। जब कट से खून लगातार बहने लगा तो समय पर स्टाफ और चिकित्सकों की एक टीम ने मेरी सहायता की। समय पर चिकित्सा सहायता मिलने से मेरा उपचार हो गया, हालांकि कुछ टांके लगाए गए हैं।’’
आराम की सलाह
‘कौन बनेगा करोड़पति’ के होस्ट ने कहा कि चिकित्सकों ने उन्हें पैर पर दबाव न डालने, चलने या ट्रेडमिल तक पर भी नहीं चलने की सलाह दी थी. उन्होंने लिखा, ‘‘चिकित्सकों ने खड़े न होने, हिलने-डुलने, ट्रेडमिल पर चलने, घाव पर दबाव नहीं डालने को कहा!! कभी-कभी चरम की संतुष्टि अस्तित्व संबंधी सुख या दुख ला सकती है….’’ Amitabh Bachan
ध्यान दें यह जानकारी इंटरनेट के माध्यम से ली गई है और बताई गई है इसलिए यह वेबसाइट technicalranjay.com किसी भी प्रकार के जिम्मेवार नहीं होगी ।