यातायात पुलिस, देहरादून द्वारा पेश की गई ईमानदारी की मिसाल

दिनांक 19 /11 /2021 को गुजरात से ऋषिकेश क्षेत्र में भ्रमण पर आए यात्री का ऋषिकेश में मोबाइल फोन आईफोन 6 कहीं खो गया था जो कि चंद्रभागा पुल पर ड्यूटी में तैनात हेड कांस्टेबल (प्रो.) लक्ष्मण सिंह, यातायात पुलिस देहरादून को सड़क किनारे गिरा मिला । उक्त यातायात अधिकारी द्वारा यात्री को फोन कर उनका मोबाइल फोन iPhone 6 सकुशल उनके सुपुर्द किया गया। उक्त यात्री द्वारा उत्तराखंड पुलिस के इस कर्तव्यपरायणता और ईमानदारी की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई तथा धन्यवाद व्यक्त किया गया ।