newsdipo

Breaking News: अंकिता भंडारी का शव चीला नहर से बरामद

देहरादून। एसडीआरएफ ने आज तड़के चीला नहर से अंकिता भंडारी का शव बरामद कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।उल्लेखनीय है कि अंकिता भंडारी निवासी डोभ श्रीकोट, यमकेश्वर ब्लॉक, पौड़ी, गंगा भोगपुर में पुलकित आर्य के वनतरा रिजाॅर्ट में रिसेप्शनिस्ट थी। अंकिता 18 सितम्बर को अचानक लापता हो गयी थी। पुलकित आर्या ने राजस्व पुलिस में अंकिता भंडारी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

कुछ दिन पूर्व पौड़ी के जिलाधिकारी ने यह मामला राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित कर दिया। लक्ष्मणझूला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर 24 घंटे के अंदर पूरे मामले को वर्कआउट कर रिजाॅर्ट के मालिक पुलकित आर्य और दो अन्य कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल लिया था। आरोपी, अंकिता पर रिजाॅर्ट में आने वाले ग्राहकों के साथ गलत काम करने के लिए दबाव डालते थे। अंकिता ने यह बात अपने दोस्तों को बताई। इस बात को लेकर घटना वाले दिन पुलकित का अंकिता से झगड़ा हो गया। पुलकित ने रिजाॅर्ट के दो अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर अंकिता की पिटाई करने के बाद उसे चीला नहर में धक्का दे दिया। लोगों को शक न हो, इसलिए उसने खुद ही राजस्व पुलिस में अंकिता की गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

Exit mobile version