पहली जनवरी को काला दिवस मनाने का एलान
देहरादून। लगातार मांग के बाद भी पुरानी पेंशन बहाली न होने के विरोध में कर्मचारी एक जनवरी को साल के पहले दिन काला दिवस मनाएंगे। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने यह घोषणा की है।
मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपी सिंह रावत के आह्वान पर बृहस्पतिवार को प्रदेश प्रभारी विक्रम सिंह रावत की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में गढ़वाल व कुमाऊं मंडल पदाधिकारियों के साथ ही अलग-अलग जिलों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में पुरानी पेंशन बहाली तक अपना कार्यक्रम जारी रखने का संकल्प लिया गया।
प्रदेश प्रभारी विक्रम सिंह रावत ने कहा कि हमें एक जनवरी को काला दिवस कार्यक्रम को जारी रखते हुए शासन एवं सरकार पर लगातार दबाव बनाए रखना है। उन्होंने सभी एनपीएस कार्मिकों को सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए इस मंजिल को हासिल करने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि लगातार प्रयास करने के बाद भी हमें सफलता नहीं मिल रही है लेकिन इस से हमें निराश नहीं होना है। प्रदेश महासचिव सीताराम पोखरियाल ने कहा कि एक जनवरी 2004 को केंद्र में पुरानी पेंशन व्यवस्था बंद कर नई पेंशन योजना लागू की गई थी। यह दिन सभी कर्मचारियों के लिए एक काला दिवस था। इसी उपलक्ष्य में नव वर्ष के अवसर पर एक जनवरी को काला दिवस मनाया जाएगा। बैठक में रणवीर सिंधवाल, हीरा भट्ट, रजनी रावत, रश्मि गौड़, शंकर भट्ट, शशि चौधरी थे ब्यूरो