You dont have javascript enabled! Please enable it! दुस्साहसः चीन ने पेंगोंग झील के पास फिर बनाया हेलीपैड - Newsdipo
August 8, 2025

दुस्साहसः चीन ने पेंगोंग झील के पास फिर बनाया हेलीपैड

0

पूर्वी लद्दाख में तनातनी के बीच चीन की चालाकी सामने आई है। चीन ने एलएसी के पास पेंगोंग झील के आगे फिर पक्के भवन व हेलीपैड बनाए हैं। उपग्रह की तस्वीरों से यह खुलासा हुआ है। तस्वीरें अक्तूबर की है जिसे एक अमेरिकी पत्रकार ने ट्वीट किया है।

सूत्रों के अनुसार, सेना ने तस्वीरों को देखा है। यह तस्वीरें फिंगर-8 के करीब की हैं। बता दें कि समझौते के तहत चीन फिंगर-8 से नहीं बढ़ेगा जबकि भारत फिंगर-4 से आगे नहीं जाएगा।

यह निर्माण हालांकि चीन की तरफ हैं लेकिन स्थायी निर्माण होने का मतलब साफ है कि वह इस क्षेत्र में अपनी रक्षा तैयारियां तेज कर रहा है। जबकि एक तरफ सैन्य कमांडर स्तर की वार्ता में यथास्थिति में बदलाव नहीं करने की बात पर जोर दिया जाता है और चीन भी उसमें सहमति प्रकट करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *