Site icon newsdipo

Azamgarh: श्मशान घाट के पास मिली महिला की सिर कटी लाश, ऐसी दूसरी घटना से हड़कंप

IMG_20230225_170210.jpg

आजमगढ़ के पलिया गांव से गुजरे कुंवर नदी के तट पर बने श्मशान घाट के पास एक महिला की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी मच गई। उम्र 30 साल के आसपास है। पुलिस महिला की शिनाख्त में जुटी है। जिले में सिर कटी लाश मिलने की बीते छह माह में यह दूसरी घटना है।

इसके पूर्व अहरौला थाना क्षेत्र में युवती की सिर कटी लाश कुएं से बरामद की गई थी। करीब एक हफ्ते बाद कप्तानगंज थाना क्षेत्र में सिर मिलने की बाद उसकी शिनाख्त हो सकी थी। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के पलिया गांव के ग्रामीण शुक्रवार शाम कुंवर नदी के तट पर स्थित श्मशान घाट की ओर गए थे। इसी दौरान उनकी नजर सिर कटी महिला की लाश पड़ी देखा।

Exit mobile version