पुलिस टीम द्वारा नाबालिग गुमशुदा बालिका को गिरेछिना से सकुशल बरामद किया गया।
दिनांक 28-10-2021 को वादी द्वारा राजस्व क्षेत्र अमसरकोट में अपनी नाबालिग लड़की के घर से बिना बताये कहीं चले जाने के संबंध में गुमशुदगी दर्ज की गई, जो दिनाँक: 04-01-2022 को राजस्व क्षेत्र से रेगुलर पुलिस (कोतवाली बागेश्वर) को हस्तांतरित हुई। नाबालिग लड़की की गुमशुदगी के संबंध में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बागेश्वर द्वारा* त्वरित संज्ञान लेते हुए लड़की की सकुशल बरामदगी हेतु सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जिस क्रम में *श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक महोदय ऑपरेशन के निकट पर्यवेक्षण में* टैक्निकल टीम द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए महत्वपूर्ण सूचना/लीड कोतवाली पुलिस टीम को दी गई। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर के निर्देशन में गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अथक प्रयासों के उपरांत दी गई लीड के आधार पर आज दिनांक 22-01-2022 को नाबालिक लड़की को सकुशल गिरेछिना से बरामद किया गया। साथ ही नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर ले गये *अभियुक्त दीपक कुमार पुत्र राजेन्द्र राम निवासी- पंथगांव, झुपुलचौरा, थाना-सोमेश्वर उम्र- 23 वर्ष को मौके से गिरफ्तार किया गया।* जिसे पुलिस टीम द्वारा मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम का विवरण:-
1- उ0नि0 श्री पंकज जोशी कोतवाली बागेश्वर।
2- आरक्षी गिरीश बजेली, ADTF।
3- म0आरक्षी सरस्वती आर्या।
टैक्नीकल टीम का विवरण:-
1- आरक्षी चंदन कोहली।
2- आरक्षी इमरान खान।