यूपी और उत्तराखंड के दृष्टि दिव्यांगों के लिए दून में छप रहे बैलेट पेपर
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में दृष्टि दिव्यांगों के लिए ब्रेल बैलेट पेपर देहरादून में छप रहे हैं। राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान की केन्द्रीय ब्रेल प्रेस में चुनाव आयोग के आदेश पर उत्तराखण्ड की 70 एवं उत्तर प्रदेश की लगभग 473 विधानसभा सीटों के लिए डमी ब्रेल बैलेट पेपर बनाने का कार्य किया जा रहा है।
मतदाता मार्गदर्शिका की ब्रेल में लगभग 10 हजार प्रतियां दृष्टि दिव्यांग मतदाताओं के लिए छापी गई हैं। संस्थान के निदेशक डॉ. हिमांशु दास ने बताया कि संस्थान की ब्रेल प्रेस ने पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 के मतदाताओं के लिए इलेक्टोरल मतदाता फोटो पहचान पत्र, स्वीप गीत पुस्तिका (संगीतमय यात्रा) एवं मतदाता मार्गदर्शिका दृष्टि दिव्यांगजन के लिए ब्रेल में 24 हजार प्रतियां तैयार कीं।
मतदाता मार्गदशिका में कोविड- 19 महामारी को ध्यान में रखते हुए सुगम्य मतदान के लिए मतदान केन्द्र पर की गई विशेष व्यवस्थाओं से अवगत कराने के साथ उसके अनुरूप व्यवहार करने संबंधित दिशा-निर्देश दिए गए हैं। केन्द्रीय ब्रेल प्रेस की प्रभारी नीतू साहनी एवं सभी कर्मचारी सप्ताह के सातों दिन इस कार्य में लगे हैं।
संस्थान में सुगन्य मतदान केंद्र
संस्थान में विभिन्न दिव्यांगजनों की जरूरत के लिए सुगम्य मतदान स्थल नोडल अधिकारी ईशॉप नॉबी के निर्देशन में बनाया जा रहा है। नॉबी ने बताया कि दिव्यांग जन सुगमता से अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे। श्रवण बाधित व्यक्तियों को आवश्यक निर्देश देने के लिए सांकेतिक भाषा में पोस्टर लगाये जायेंगे। दृष्टि दिव्यांगजनों के लिए पोलिंग बूथ तक पहुंचाने के लिए श्रव्य निर्देश चलाये जायेंगे, जिसमें दृष्टि दिव्यांगजनों को मतदान केंद्र प्रवेश द्वार से मतदान स्थल तक पहुंचने की पूरी जानकारी उपलब्ध होगी। दृष्टि दिव्यांगजनों को मतदान केंद्र में डमी बैलेट पेपर (जिसमें सभी नामित निर्वाचन क्षेत्रों से खड़े होने वाले उम्मीदवारों के नाम अंकित होंगे।) उपलब्ध कराये जाएंगे। अस्थि विकलांगजनों के लिए रैम्प की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी।