डिग्री कॉलेजों में टैबलेट वितरण पर लगी रोक
प्रदेश सरकार की टैबलेट वितरण योजना आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद अधर में लटक गई है। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नैनीताल के पत्र का हवाला देते हुए उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. पीके पाठक ने प्रदेश के सभी डिग्री कॉलेजों के लिए आदेश जारी कर दिया है। अब प्रदेश के हजारों छात्र-छात्राओं को टैबलेट के लिए चुनाव सम्प का इंतजार करना होगा।
उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. पाठक ने जिस पत्र का हवाला दिया है उसमें साफ लिखा है कि राजकीय योजनाओं के तहत वितरित की जा रही ऐसी सभी सामग्री, चेक, पुस्तक आदि का वितरण तत्काल रोक दिया जो आदर्श आचार संहिता से आच्छादित हो। इधर, डिग्री कॉलेजों के छात्र-छात्राओं को टैबलेट के लिए 12000 रुपये की धनराशि बैंक खाते में ट्रांसफर की जानी है। 8 जनवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने डिग्री कॉलेजों के लिए ये योजना लॉन्च की थी। कॉलेजों की छात्र संख्या के अनुसार बजट भी जारी कर दिया गया था। लेकिन इस आदेश के बाद टैबलेट वितरण योजना फिलहाल लटक गई है।