You dont have javascript enabled! Please enable it! बनबसा पुलिस द्वारा 96 पव्वे अवैध शराब के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया - Newsdipo
December 23, 2024

बनबसा पुलिस द्वारा 96 पव्वे अवैध शराब के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया

0
FB_IMG_1637676141886


श्री देवेन्द्र पींचा पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चम्पावत के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी महोदय टनकपुर के निर्देशन, व प्रभारी थानाध्यक्ष महोदय बनबसा के नेतृत्व में जनपद चम्पावत में मादक पदार्थों की तस्करी एवं रोकथाम हेतु चलाये गये अभियान क्रेक डाउन के तहत दिनांक 23/11/2021 को थाना बनबसा पुलिस द्वारा अभियुक्त शकील अहमद पुत्र जमील अहमद, उम्र- 32 वर्ष निवासी वार्ड नं 05 झोपड़पट्टी,थाना – बनबसा, जनपद – चंपावत के कब्जे से 01 प्लास्टिक के कट्टे में 02 पेटी (कुल 96 पव्वे) अवैध पिकनिक देशी मसालेदार शराब बरामद कर गिरप्तार किया गया।
अभियुक्त शकील उपरोक्त के विरूद्ध थाना-बनबसा, जनपद- चम्पावत में मुकदमा FIR NO. 84/2021 अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है l

गिरफतार अभियुक्तगण:-
शकील अहमद पुत्र जमील अहमद उम्र – 32 वर्ष निवासी वार्ड नं 05 झोपड़पट्टी थाना- बनबसा, जनपद – चम्पावत l

पुलिस टीम :-
1-का0 293 सीपी सुरेंद्र कुमार
2- का0 16 सीपी जगदीश कन्याल
3-का0 262 सीपी हेम चंद्र
4- का0 299 सीपी जीवन लाल l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *