*श्री देवेन्द्र पींचा पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चम्पावत* के निर्देशानुसार तथा *छेत्राधिकारी महोदय चम्पावत/टनकपुर* के निर्देशन में *जनपद चम्पावत* में *मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध* चलाए जा रहे *ऑपरेशन क्रैक डाउन* के तहत दिनांक 23/12/2021 को *जनपद चम्पावत के थाना बनबसा* क्षेत्रान्तर्गत पुलिस टीम द्वारा
*3.90 ग्राम स्मैक* के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार कर 01 मोटर साइकिल सीज की गई। जिसमें *थाना बनबसा* छेत्र अन्तर्गत लामापुल निकट शमशान घाट से मोटरसाइकिल संख्या- यूके 03 बी 8367 में *अभियुक्त साबिर पुत्र जाकिर,* उम्र -30 वर्ष, निवासी कैनाल कालोनी थाना बनबसा *के कब्जे से 3.90 ग्राम स्मैक* बरामद कर गिरफ्तार कर धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
*पुलिस टीम -*
01- उ0नि0 हेमन्त सिंह प्रभारी चौकी शारदा बैराज
02-कॉन अनिल कुमार
03-कानि0 संजय शर्मा
04-कानि0 यतेंद्र यादव
*मीडिया सैल*
*पुलिस अधीक्षक कार्यालय चम्पावत*
*दिनांकः 24.12.2021*