अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये बड़कोट पुलिस द्वारा कल देर रात्रि को एक नेपाली मूल के व्यक्ति मोहन पुत्र स्व0 हीरू निवासी ग्राम बड़ा गांव थाना सल्यान जिला सल्यान नेपाल,उम्र- 58 वर्ष, हाल निवास फूलचट्टी थाना बड़कोट जनपद उत्तरकाशी को स्थान फूलचट्टी से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत किया गया।