Site icon newsdipo

पुलिस ने किया जुआ खेलते हुये 07 व्यक्तियों को गिरफ्तार

1664593981390

विगत कुछ समय से आमजन द्वारा पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय को असमाजिक लोगों के द्वारा जुआ खेलने की सूचना प्राप्त हो रही थी, जिस पर श्री अर्पण यदुवंशी पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा जनपद के दोनों सर्किल के क्षेत्राधिकारियों एवं सभी कोतवाली थाना/चौकी प्रभारियों को इस ओर सतर्क दृष्टि रखते हुये कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये। जिसके क्रम में आज दिनांक 30.09.2022 को क्षेत्राधिकारी बडकोट श्री सुरेन्द्र सिंह भण्डारी के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक बडकोट श्री गजेन्द्र दत्त बहुगुणा के नेतृत्व मे टीम गठित कर बडकोट पुलिस द्वारा जानकीचट्टी, फूलचट्टी व आस-पास के क्षेत्रों में चैकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग के दौरान जानकीचट्टी से 07 व्यक्तियों को अवैध जुआ खेलते हुये नगदी के साथ गिरफ्तार गया।

गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर उक्त व्यक्तियों के विरुद्ध थाना बडकोट में जुआ अधिनियम की सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

बरामद माल- 52 ताश के पत्ते व 34000 रु0

Exit mobile version