बेसिक की कक्षाएं भी चलेंगी शनिवार को
स्कूलों में शनिवार के दिन छात्रों की उपस्थिति को लेकर जारी ऊहापोह को शिक्षा विभाग ने शनिवार को दूर कर दिया। अब बेसिक की कक्षाएं शनिवार को भी चलेंगी।
शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा कि प्रदेश में पहली से 12 वीं कक्षा तक के लिए सामान्य दिनों की व्यवस्था लागू कर दी गई है। कुछ दिन पहले ही शिक्षा मंत्री ने राज्य के स्कूलों में पूर्व के सामान्य दिनों के समान व्यवस्था लागू कर दी थी। लेकिन स्पष्ट आदेश जारी न होने की वजह से ऊहापोह की स्थिति बनी हुई थी। बेसिक की कक्षाओं में छात्रों को नहीं बुलाया जा रहा था ।
महानिदेशक शिक्षा ने बताया कि नई व्यवस्था सभी कक्षाओं के लिए लागू है। साथ ही सभी स्कूलों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए तय प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।