भगवानपुर पुलिस ने धरे 02 नकली मुन्ना भाई, साथी सर्किट की तलाश जारी
➡️ साथी के बजाय में पहुंचे थे पेपर देने
“SUNDAY BLOCKBUSTER”
“मुन्ना भाई MBBS”
सोचो छुट्टी का दिन और DD1 पर मुन्ना भाई की मूवी, 🍿, फिर क्या चाहिए
तो चलो आज की BLOCK BUSTER MOVIE शुरू🎬
तेज रफ्तार में आ रही एक HR नंबर की गाड़ी कॉलेज गेट पर जोरदार ब्रेक। गाड़ी का दरवाजा खुला, सूट बूट आंखो पर काला चश्मा पहने मुन्ना भाइयों की एंट्री।
कॉलेज में पेपर देने वालों की भीड़ सबकी नजरें मुन्ना भाई पर। पर जैसे ही मुन्ना भाई का आधार कार्ड चैक किया असलियत सामने आ गई।
ये तो हरियाणा निवासी परमजीत व विजय निकले, जो मुन्ना भाई बन दोस्त की जगह खुद एग्रीकल्चर की परीक्षा देने आए थे।
फिर क्या साइड में खड़े “BOMAN IRANI” कॉलेज प्रशासन ने थानेदार भगवानपुर को सूचना दी।
फिर क्या, थानेदार साहब ने बिना देरी किए कॉलेज पहुंच कर फर्जी मुन्ना भाइयों की गिरेबान पकड़ कर थाने ले आई।
अब भला बिना सर्किट के मुन्ना भाई कैसे अकेले जेल में रहेंगे बस उसकी बात की फिकर कर भगवानपुर पुलिस सर्किट की तलाश में लगी हुई है।