निरोधात्मक कार्यवाही के अऩ्तर्गत थाना भगवानपुर पुलिस ने सट्टे की खाई बाडी के विरुद्ध अभियान चलाकर दिनांक 27.02.2022 को मुखबिर की सूचना पर सिकन्दरपुर निवासी अभियुक्त नौसाद,समीम व तनजेब को सट्टा सामग्री एवं हजारों की नकदी के साथ गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई।
पुलिस टीम :-
1- SI आशीष शर्मा (प्रभारी चौकी कालानदी)
2- का0 गीतम,3- का0 नरेश,4- का0 बबलू,5-का0 सजंय