Site icon newsdipo

केबल तार चोरी का भगवानपुर पुलिस ने किया खुलासा, अभियुक्त केबल सहित गिरफ्तार

FB_IMG_1645896137021

अज्ञात चोर द्वारा थाना भगवानपुर क्षेत्रान्तर्गत सौर उर्जा पावंर प्लांट (REDWOODS INFRASTRUCTURE PVT LTD) से केबिल तार चोरी करने के सम्बन्ध मे पंजीकृत अभियोग का थाना भगवानपुर पुलिस ने खुलासा करने मे सफलता हासिल की।

चोरी के खुलासे के लिए गठित पुलिस टीम द्वारा थाना भगवानपुर की मण्डावर चौकी प्रभारी SI आशीष नेगी के नेतृत्व में घटना स्थल एवं आस-पास के क्षेत्र में पूछताछ कर अहम सुराग जुटाते हुए मुखबिर की सूचना पर मुकीम निवासी सिरचंदी भगवानपुर को उक्त मुकदमें से सम्बन्धित 80 मीटर केबिल तार के साथ गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की गई।

पुलिस टीम-
1- SI आशीष नेगी (चौकी प्रभारी मण्डावर)
2- कां0 भाव सिंह

Exit mobile version