You dont have javascript enabled! Please enable it! भगवानपुर पुलिस को बड़ी सफलता !अन्तर्राज्यीय ठगी गिरोह के 02 सदस्यों को भगवानपुर पुलिस ने दबोचा, अपनी लच्छेदार बातों में फंसा करते थे ठगी - Newsdipo
April 19, 2025

भगवानपुर पुलिस को बड़ी सफलता !अन्तर्राज्यीय ठगी गिरोह के 02 सदस्यों को भगवानपुर पुलिस ने दबोचा, अपनी लच्छेदार बातों में फंसा करते थे ठगी

0
FB_IMG_1645978083279

👉 SP देहात प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा CO मंगलौर पंकज गैरोला की उपस्थिती में प्रेस वार्ता कर किया खुलासा
👉190 बैंक अकाउंट में करोडो के लेनदेन की जानकारी लेने में जुटी भगवानपुर पुलिस

पवन कुमार पंजियारा पुत्र बसंत पंजियारा निवासी ग्राम पो0- मकवा थाना असरगंज जिला- मुगेर (बिहार) के बचत खाते से अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर कोरियर के बहाने ATM डिटेल लेकर खातों से दो लाख रूपए निकालने के सम्बन्ध में भगवानपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।

मामले के जल्द खुलासे के लिए CO मंगलौर के बेहद सफल पर्यवेक्षण में व तेजतर्रार SO पी0डी0 भट्ट के सूझ-बूझ भरे नेतृत्व में भगवानपुर पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए इस प्रकार के अपराध करने वाले गैगों का डेटा संकलित कर विश्लेषण करते हुए अभियुक्त रमजान अली निवासी दुल्लोपुर जिला उत्तर दिनाजपुर प.बंगाल हाल निवासी चन्द्रलोक, गुरूग्राम हरियाणा व संजय मंडल निवासी पूर्वा श्रीधर पुर जिला 24 परगना प.बंगाल हाल निवासी चकरपुर गुरूग्राम हरियाणा को 03 ATM कार्ड व 310 रुपए की नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के दौरान प्रकाश मे आया कि अभियुक्तों द्वारा गरीब एवं अनपढ लोगो को बैंक में खाते खुलवाने पर 3000/- रुपये प्रति खाता देने का लालच देकर करीब 190 लोगो के अकाउन्ट खुलवाये गये व सम्बन्धित खाते कि पासबुक,एटीएम एवं चैकबुक लेकर उनमें करोडो रुपये का लेनदेन किया गया। उक्त सम्बन्ध में भगवानपुर पुलिस द्वारा सम्बन्धित खातों को फ्रिज कर जांच करने के साथ ही प्रकाश मे आए अन्य अभियुक्त की तलाश के प्रयास भी तेज कर दिए गए हैं।

भगवानपुर पुलिस के इस बडे खुलासे पर क्षेत्र में चर्चा रही।

बरामदगी का विवरण-
1- कोटकमहिन्द्रा बैंक न0 4594530081696445
2- TMBबैंक न0- 4712420302159265
3- इडंसलैड बैंक न0(4216812112141387)
4- एक मोबाईल फोन(सैमसंग कम्पनी),
5- मोबाईल फोन(विवो कम्पनी)
6- मोबाईल फोन (कार्बन KU3 कम्पनी)


पुलिस टीम
1- SO भगवानपुर पी0डी0 भट्ट
2- SI शैलेन्द्र ममगाई
3- का0 अकबर, 4- का0 अमर
5- का0 सुधीर कुमार, 6- का0चालक लाल सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *