September 27, 2025

भगवानपुर_पुलिस की चोरों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही

0
256485657_1746039375593317_5659740900968577343_n

● चोरी की महिंद्रा TUV 300 के साथ 02 अभियुक्त किए गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद

दिनांक 09/11/21 को महिंद्रा TUV चोरी मामले में भगवानपुर पुलिस द्वारा अथक प्रयास कर घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक कर, मुखबिर तंत्र की मदद से अभियुक्त…
👉 अविनाश निवासी सोनाली कुंज रुड़की
👉 शकील निवासी रामपुर चुंगी गंगनहर
को चोरी की महिंद्रा TUV के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
● किए सोलर प्लान्ट केबल तार चोर गिरफ्तार, चोरी की गई तार बरामद
दिनांक 29.09.2021 को इन्डस्ट्रियल एरिया भगवानपुर स्थित विक्रम सोलर प्लान्ट रायपुर से अज्ञात चोरो द्वारा केबल तार चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध मे SO भगवानपुर पी.डी.भट्ट के नेतृत्व में गठित टीम ने अहम सुरागों के आधार पर मुखबिर तंत्र की सुचना पर रायपुर, भगवानपुर निवासी अभियुक्त शाहरुख व शिवम को चोरी किए गए केबल तार के साथ गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई। पूछताछ के दौरान प्रकाश मे आए एक अन्य अभियुक्त की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *