पूर्व CM त्रिवेन्द्र का बड़ा खुलासा, उत्तराखंड में धामी को दोबारा नहीं मिलेगी सत्ता की कमान
Uttarakhand New CM News:…तो उत्तराखंड में पुष्कर धामी को दोबारा नहीं मिलेगी सत्ता की कमान, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने बड़ा खुलासा करते हुए तमाम अटकलों पर लगाया विराम…
उत्तराखण्ड में सीएम पद की कुर्सी को लेकर मचे घमासान के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हां… पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इस संबंध में अपने बयान से बड़ा खुलासा किया है। लक्सर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा है कि मुख्यमंत्री का चेहरा वही होगा जो विधायक चुनकर आया है। त्रिवेन्द्र के इस बयान से जहां सीएम पद को लेकर चल रही तमाम अटकलों पर विराम लग गया है वहीं यह भी साफ हो गया है कि भाजपा आलाकमान कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी के हाथों में दोबारा सत्ता की कमान नहीं सौंपना चाहता है।
हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि यह पार्टी आलाकमान पर निर्भर करता है कि वह किसे मुख्यमंत्री बनाते हैं। त्रिवेन्द्र के इस बयान के साथ ही अब सीएम पद की कुर्सी को लेकर नए दावेदारों के नाम भी चर्चाओं में आने लगे हैं। बात भाजपा के 47 विधायकों की करें तो इनमें से धन सिंह रावत, सतपाल महाराज, प्रेमचन्द अग्रवाल और रितु खंडूरी के नाम पर सबसे अधिक चर्चा हो रही है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र के बयान से यह बात भी तय हो गई है कि उत्तराखण्ड के नए मुख्यमंत्री की घोषणा करते हुए भाजपा आलाकमान एक बार फिर प्रदेश की जनता को चौंकाने जा रहा है।